फरीदाबाद, फरवरी 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गांव कबूलपुर स्थित पंडित एलआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार से हुआ। शुभारंभ पर विधायक सतीश फगाना मुख्य अतिथि और संस्थान के चेयरमैन पंडित लख्मीचंद भारद्वाज ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विधायक ने कहा कि छात्रों की प्रतिभा निखारने के लिए उन्हें बेहतर मंच प्रदान करना जरूरी है और इस तरह के फेस्टिवल छात्रों को मंच उपलब्ध कराने का काम करते हैं। फेस्टिवल में पहले दिन विभिन्न मंचों पर 14 इवेंट आयोजित किए गए। समारोह के शुभारंभ अवसर पर लख्मीचंद भारद्वाज ने बताया कि छात्रों को हार जीत से ऊपर उठकर इस तरह के आयोजनों में हिस्सा लेकर अपने हुनर को बेहतर बनाने का काम करना चाहिए। संस्थानों में इस तरह की गतिविधियां भी शिक्षा का ही एक हिस्सा ...