रामपुर, फरवरी 25 -- बिलासपुर। श्री गुरू तेग बहादुर साहिब राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय युवा महोत्सव पहल के अंतिम दिन धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय में युवा महोत्सव के अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जैसे पुष्प सज्जा, निष्प्रयोज्य वस्तुओं से उपयोगी सामग्री बनाना, दीप सज्जा, फूट-चाट प्रतियोगिता, सुगम गायन, लोक नृत्य, फैन्सी ड्रेस, नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताएं रहीं। चार्ट पोस्टर में वंशिका ने प्रथम, प्रिया ने द्वितीय तथा काजल तृतीय स्थान पर रहीं। कार्टून रचना प्रतियोगिता में शिखा प्रथम, काजल द्वितीय तथा वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता में वंशिका प्रथम, रूबीना द्वितीय तथा नाजिया तृतीय स्थान पर रहीं, नारा लेखन में सुरेश प्रथम, रूबीना द्वितीय तथा त्रिवेन्द्र तृत...