दरभंगा, दिसम्बर 29 -- दरभंगा। ललित नारायण मथिला विश्वविद्यालय में इंटर कॉलेज युवा महोत्सव का आयोजन अब 10 से 13 जनवरी तक किया जाएगा। गौरतलब है कि युवा महोत्सव के आयोजन की तिथियां कई बाद बदली जा चुकी है। इससे पूर्व यह आयोजन 15 से 18 दिसंबर तक होना था, लेकिन स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के कारण इस तिथि को रद्द करते हुए पांच से आठ जनवरी तक की तिथि निर्धारित की गई, लेकिन एक बार पुन: स्नातकोत्तर तृतीय खंड के परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन के कारण आयोजन की तिथियों में बदलाव कर दिया गया है। इंटर कॉलेज युवा महोत्सव के आयोजन की तिथियों में बदलाव को लेकर विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने सूचना जारी कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...