पूर्णिया, नवम्बर 24 -- बायसी, एक संवाददाता।बायसी अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी तोसी एवं अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी निखिल कुमार ने सामूहिक रूप से अनुमंडल क्षेत्र के बायसी विधानसभा के आधा दर्जन मतदान केद्रों का निरीक्षण किया। एसडीओ ने बताया कि में 23 एवं 24 नवम्बर को अनुमंडल क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रो पर दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए पपत्र छह, नाम हटाने पपत्र सात एवं नाम की सुधार के लिए पपत्र आठ भरें। अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि दो दिन तक चलने वाले अभियान के दौरान 18 वर्ष के युवा और युवतियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। अभियान के दौरान दोनों दिन बूथ पर बीएलओ मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि कई मतदान केन्द्रों से सूचना मिल रही है कि बीएलओ समय पर नहीं पहुंच रहे हैं जिसके लिए निरीक्षण किया ...