मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के राजनीति विज्ञान विभाग में युवा मतदाताओं की सोच पर अध्ययन होगा। इसमें देखा जाएगा कि वोटिंग से पहले युवा मतदाताओं के मन में क्या विचार चलते हैं और वह क्या सोचकर मतदान करते हैं। राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक व बीएन मंडल मधेपुरा विवि के रजिस्ट्रार प्रो विपिन कुमार राय के दिशा निर्देश में यह अध्ययन किया जाएगा। प्रो. विपिन ने बताया कि चुनाव को लेकर यह शोध बहुत कारगर होगा। अध्ययन करने वाले छात्र प्रशांत गौतम ने बताया कि इसमें मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र के 18 वर्ष 35 वर्ष के एक हजार युवाओं पर सर्वे किया जायेगा। अध्ययनकर्ता ने बताया कि इस आयु वर्ग के लोग मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र में 60 प्रतिशत हैं। वर्ष 2014 से 2024 तक की वोटिंग का होगा आकलन इस अध्ययन में वर्ष 2014, वर्ष 201...