प्रयागराज, जून 22 -- अग्रवाल समाज के युवा मंडल की ओर से रविवार को एएमए ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस अवसर पर युवाओं ने पांच यूनिट रक्तदान किया। रक्तदाताओं में आशीष अग्रवाल, अजीत बंसल, राहुल अग्रवाल, निशांत अग्रवाल और रितेश अग्रवाल शामिल रहे। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने बताया कि युवा मंडल की ओर से हर माह पांच यूनिट रक्तदान किया जाएगा। युवा मंडल के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने कहा सामाजिक सरोकार के तहत हर माह रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...