देहरादून, मई 6 -- उत्तरांचल विश्वविद्यालय के युवा फेस्ट के दूसरे दिन मशहूर बालीवुड डीजे चेतस ने धमाल मचाया। उनकी धुनों और सतरंगी छटाओं पर देर रात तक छात्र छात्राएं थिरकते हुए नज़र आये। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी ने नामचीन डीजे चेतस का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और उन्हे स्मृति चिन्ह भेंट किया। उसके बाद शुरू हुआ नान स्टाप गानों का दौर। मैशअप और रिमिक्स की धमाकेदार प्रस्तुति के साथ ही श्रोताओं का जोश भी बढ़ता गया। ज्यों ही कमरिया कमरिया बजा तो छात्रों में मानो भूचाल आ गया। उसके बाद शेरशाह मेशअप ने माहौल बना दिया। सौदा खरा-खरा, कब कोई बात बिगड़ जाये, हाई हिल ते नाचे, अकड़ी पकड़ी, पंजाबी मुंडे, ये जवानी है दिवानी आदि एक के बाद एक नान स्टाप चले और श्रोता इतने जज्बाती हुए कि बल्लियों उछालने लगे। अति तब हुई जब चेतस ने लाइटे बंद करवाकर म...