सिद्धार्थ, नवम्बर 27 -- भनवापुर। भनवापुर क्षेत्र के ललिता इंटर कॉलेज चौखड़ा में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। इसमें युवा प्रतिभाओं ने अपना जज्बा दिखाया। सांसद जगदंबिका पाल ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं और को खेल के महत्व के बारे में जानकारी दी। गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल व सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि युवाओं का उत्साह, अनुशासन और प्रतिभा ही नए भारत और विकसित उत्तर प्रदेश की मजबूत नींव है। महोत्सव के माध्यम से गांव-गांव की बेटियों और युवाओं को आगे आकर अपनी प्रतिभा दिखाने और प्रदेश-देश का नाम रोशन करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने 50 मीटर, 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में भाग लिया। खो-खो और कबड्डी खेल में भी प्रतिभाग किया। विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस...