कन्नौज, जनवरी 10 -- कन्नौज। जिला पर्यटन अधिकारी डॉ. एम. मकबूल ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा संस्कृति उत्सव 2025-26 के आयोजन को आदेश जारी किए गए हैं। इस राज्य स्तरीय सांस्कृतिक आयोजन के अंतर्गत जनपद कन्नौज सहित पूरे प्रदेश के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों से प्रतिभाग के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आयोजन का उद्देश्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सुदृढ़ करना एवं युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। संस्कृति उत्सव 2025-26 में 14 से 20 वर्ष तथा 21 से 25 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे युवा कलाकार प्रतिभाग कर सकते हैं, जो अपनी कला के माध्यम से सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण एवं प्रचार में रुचि रखते हों। इच्छुक प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है। कलाकार उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग क

हिंदी हि...