सासाराम, मार्च 9 -- सासाराम। 42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के तत्वाधान में बी प्रमाण पत्र की परीक्षा रोहतास महिला कॉलेज सासाराम में आयोजित की गयी। जिसका नेतृत्व 42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक ने किया। परीक्षा में कुल 506 कैडेटों ने भाग लिया। इसमें 13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के 182 कैडेट शामिल थे। कर्नल श्री मलिक ने बताया कि बी सर्टिफिकेट परीक्षा कुल चार भागों में होती है। जिसमें एक प्रेक्टिकल टेस्ट और तीन विषयों की लिखित परीक्षा होती है। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सभी विषयों में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। परीक्षा के सफल संचालन में लेफ्टिनेंट डॉ. अतिबला कुमार, सूबेदार मेजर उमेश कुमार, सूबेदार अवधेश कुमार, संजय कुमार, नायब सूबेदार परस राम, बटालियन सीनियर दुर्गे...