गोरखपुर, नवम्बर 17 -- गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की चयन समिति द्वारा प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार-2025 के लिए कृष्ण पांडेय को चयनित किया गया है। यह पुरस्कार शिक्षा, समाज, पर्यावरण, विज्ञान जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को दिया जाता है। चयन समिति ने इस वर्ष पुरस्कार के लिए 'स्माइल रोटी बैंक फाउंडेशन' के अध्यक्ष कृष्ण पांडेय 'आजाद' का चयन किया है, वे बाल भिक्षावृत्ति रोकने, बेसहारा मनोरोगियों के पुनर्वास तथा सेवा, विभिन्न कारागारों में निरुद्ध बंदियों के मनोविकास के लिए परामर्श द्वारा अपराध छोड़ समाज की मुख्यधारा में वापस आने, नशाखोरी रोकने आदि सामाजिक कार्यों से समाज में परिवर्तन लाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। यह पुरस्कार देहरादून, उत्तराखंड में 28 से 30 नवंबर के मध्य आयोजित होने जा रहे अखिल भ...