मैनपुरी, जनवरी 25 -- छाछा पॉलीटेक्निक संस्थान का 9वां दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। उन्होंने कहा कि छात्र ही देश का भविष्य है, आज की युवा पीढ़ी को देश के विकास के लिए स्वयं ही आगे बढ़ना होगा। उन्होंने परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों से कहा कि छात्र अपने हुनर से देश व समाज के विकास में विशेष भूमिका निभाएं। स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कश्मीर सिंह, पूर्व सांसद प्रो. ओमपाल सिंह निडर, प्राचार्य बिहारी लाल, डा. अंगद धारिया, दीपक दिव्यांशु, शैलेंद्र सिंह, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...