रुडकी, मई 7 -- बीएसएम पीजी कॉलेज में एंटी ड्रग सेल समिति की ओर से बुधवार को नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत युवाओं में बढ़ती नशाखोरी की समस्या और समाधान पर एक विमर्श विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में युवा वर्ग में नशे की लत क्यों बढ़ती जा रही है और युवा वर्ग में फैल रही नशा विकृति को कैसे रोका जाए, इस पर विचार विमर्श किया गया। कॉलेज प्राचार्य एवं एनसीसी अधिकारी मेजर प्रो. गौतम वीर ने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति को ही नहीं बल्कि पूरे देश को कमजोर करता है। परिवारों को चाहिए कि वह बच्चों के साथ संवाद करें और उनकी समस्याओं को समझें। युवाओं को खेल, संगीत, कला और अन्य रचनात्मक गतिविधियों की ओर प्रेरित किया जाए। मुख्य वक्ता अर्थशास्त्र विभाग के डॉ संजय धीमान ने बताया कि युवा वर्ग में बढ़ती नशाखोरी की प्रवृत्ति समाज व राष्ट्र के लिए एक ब...