जौनपुर, मई 12 -- जौनपुर। नगर के हुसेनाबाद मोहल्ला निवासी और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला महामंत्री ऋषिकेश श्रीवास्तव 'सैंकी' का सोमवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष लखनऊ में एक सड़क दुर्घटना के दौरान सैंकी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिवार और पार्टी के सहयोगियों ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया था, वे लंबे समय से उपचाराधीन थे। हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन आज सुबह उन्होंने अपने घर पर ही उपचार के दरम्यान अंतिम सांस ली। सैंकी की असमय मृत्यु की खबर फैलते ही जिले भर में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...