सीवान, सितम्बर 11 -- बड़हरिया। प्रखंड के बीआरसी में दिव्यांग बच्चो को बेहतर बनाने के लिए स्कूल के शिक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे शिक्षक दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों के तरह एक साथ जोड़ सकेंगे। इसको धारदार बनाने के लिए बेहतर प्रशिक्षक से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें सामान्य बच्चों में दिव्यांग बच्चो को पहचान करने के गुर बताए जा रहे हैं। बीईओ राजीव पांडे ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों को देना बहुत जरूरी है। बच्चो की दिव्यांगता का पहचान करना शिक्षकों का दायित्व है। कहा कि दिव्यांग बच्चो में लिखने, सुनने, पढ़ने और गणित बनाने के कठिनाई आती है। इसके साथ साथ बच्चों में कई समस्याएं उत्पन्न होती है। जिसका समाधान करने और सामान्य बच्चों की तरह उसको धरातल पर लाना है। ट्रेनर रामकांत द्विवेदी ने कहा कि यह एक बेहतर प्रशिक्ष...