लखीसराय, जनवरी 13 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के पुरानी बाजार प्रभात चौक स्थित निजी होटल के सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भारत स्वाभिमान न्यास के बैनर तले जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक हुई। अध्यक्षता जिला प्रभारी नाथ अमिताभ ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में राज्य प्रभारी सुनील स्वाभिमानी शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से जिले में बंद पड़ी योग कक्षा को पुनः चालू करने पर विचार विमर्श किया गया। पूरे वर्ष में 1000 योग शिक्षक तैयार करने का संकल्प लिया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला प्रभारी ने योग के द्वारा अपनी युवा शक्ति को जगाने एवं बनाए रखने का अपील किया। धर्म व मानवता को बचाने के लिए योग-प्राणायाम को अपने दिनचर्या में सहेजने की जरूरत है। कार्यकारिणी सदस्य चंद्रशेखर ने संवाद की महिमा को बताया एवं ऊंचे उ...