रांची, सितम्बर 12 -- रांची। श्री दुर्गापूजा समिति युवा दस्ता की बैठक स्थानीय बड़ा तालाब दुर्गा मंदिर में हुई। बैठक में श्री दुर्गा पूजा महोत्सव के सफल संचालन पर विचार-विमर्श किया गया। नए लोगों ने युवा दस्ता की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में श्री दुर्गा पूजा सफल संचालन पर विस्तृत चर्चा की गई। दर्जनों की संख्या में नए सदस्यों ने युवा दस्ता की सदस्यता ग्रहण की। युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि नए और अनुभवी सदस्यों को इस पूरे मोहत्सव को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। युवा दस्ता के सदस्य दर्शनार्थियों के लिए तत्पर रहेंगे और उनकी सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। युवा दस्ता के सदस्य दिन-रात कड़ी मेहनत करके मोहत्सव को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। बैठक में उपेंद्र रजक, राज किशोर, कैलाश केशरी, मंटू दूबे, पीयूष आनंद...