चंदौली, मई 27 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर के मैनाताली मोहल्ले में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में सोमवार को चंदौली केन्द्रीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष श्रीधर उपाध्याय की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान समाज में एकजुटता और सदस्यता पर मंथन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने समाज की एकजुटता पर चर्चा करते हुए वार्ड स्तर और गांव स्तर पर संगठन की रूप रेखा बनाने पर जोर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने क्षेत्रवाद को लेकर कड़ा विरोध जताया और ब्राह्मण समाज को एकजुट रहने की सलाह दी। इसके अलावा अन्य सामाजिक संगठनों की तरह अपने समाज के गरीब असहाय व्यक्तियों के सहयोग करने पर भी चर्चा की गई। जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में समर्थन प्रदान किया। कहा समाज को एक सूत्र में बंधकर रहने की जरूरत है। जब हम सभी एक साथ रहेंगे तभी अपने समाज को उच...