फतेहपुर, दिसम्बर 28 -- फतेहपुर। उत्तम उद्योग व्यापार मंडल द्वारा रविवार को एक कार्यक्रम का लोधीगंज में आयोजित किया गया। जहां युवा टीम का विस्तार जिलाध्यक्ष मनोज साहू एवं युवा जिलाध्यक्ष आकाश सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में किया गया। नगर अध्यक्ष मोहम्मद कैश खान ने गठित करते हुए युवा नगर महामंत्री पद पर तसलीम आरिफ, युवा नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, युवा नगर मंत्री धर्मेंद्र कुमार, युवा नगर संगठन मंत्री स्वतंत्र कुमार सोनी को बनाया गया। सभी को माला पहना कर प्रमाण पत्र सौंपते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर जय किशन, संदीप श्रीवास्तव, शिवप्रसाद, प्रेमदत्त उमराव, अनिल महाजन, संजय सिंह, विकास कश्यप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...