अमरोहा, फरवरी 13 -- अखिल भारतीय युवा जाट महासभा कमेटियों का गठन जल्द ही सभी जिलों में किया जाएगा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए प्रशांत ओलख ने अपने स्वागत कार्यक्रम में जानकारी दी। सभी से एकजुट होकर संगठन हित में कार्य करने की अपील भी की। रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी रामवीर सिंह के पुत्र प्रशांत ओलख को अखिल भारतीय युवा जाट महासभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। संगठन में युवा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद गुरुवार को कार्यकताओं ने उनका स्वागत किया। अपने आवास पर स्वागत के दौरान प्रशांत ओलख ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस पर खरा उतरने का वह पूरा प्रयास करेंगे। समाज और संगठन की मजबूती को कार्य किया जाएगा। सभी जिलों में जल्द ही कमेटियों का गठन भी किया जाएगा। उन्होंने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्...