सासाराम, मई 25 -- राजपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के आमडी गांव स्थित जदयू कार्यालय में रविवार को पार्टी की मजबूती के लिए जीतेंद्र दूबे की नेतृत्व में बैठक की गई। बैठक में मुकुल कुमार दूबे को जदयू की युवा प्रखंड अध्यक्ष मनोनित किया गया। धीरेन्द्र दूबे ने बताया कि राष्ट्रीय सचिव संजय पटेल व जिलाध्यक्ष अभिषेक पटेल की अगुआई में पार्टी का तेजी से विस्तार हो रहा है। बताया कि बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मौके पर मुखिया इंद्रजीत सिंह, रामअवधेश दूबे, शंकर दूबे, अंकित कुमार , छोटन दूबे, ओमकार तिवारी, पिंटू पांडेय, श्रीराम सिंह, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...