भागलपुर, अगस्त 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। रविवार को भागलपुर में युवा जनता दल (यू) की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता यूवा जदयू के जिलाध्यक्ष संतोष पटेल ने की, जबकि मंच का संचालन बांका के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने किया। मुख्य अतिथि प्रमंडल प्रभारी मनीष झा ने 'उन्नति के 20 साल, हर घर युवा संवाद' कार्यक्रम पर जोर देते हुए युवा सदस्यों से 2025 के चुनाव में 225 सीटें जीतने का संकल्प लेने को कहा। जिलाध्यक्ष संतोष पटेल ने कहा कि युवाओं को अपने भविष्य की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि नीतीश कुमार ने उनके लिए कई हितकारी योजनाएं बनाई हैं। बैठक में कई युवा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...