पूर्णिया, जुलाई 27 -- केनगर, एक संवाददाता।केनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर परिसर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू युवा कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। अध्यक्षता जदयू के युवा प्रखंड अध्यक्ष दाउद आलम ने की। बैठक में जदयू के जिला किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील मेहता एवं जिला युवा प्रभारी कुणाल चौधरी मौजूद रहे। किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष द्वारा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के 18 से 35 वर्ष उम्र के युवाओं को जोड़ने का निर्देश दिया गया। साथ ही बैठक दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी लिया गया। दूसरी ओर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की गई। जिसमें सीएम नीतीश कुमार द्वारा पिछले 20 वर्षों से राज्य में चलाये गए विकासात्मक कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर युवा उपाध्यक्ष सौरभ कुमार, सभी पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य म...