मुजफ्फरपुर, मार्च 2 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड परिसर स्थित जनता कार्यालय पर रविवार को युवा राजद की बैठक हुई। इसमें प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार यादव ने कहा कि लगातार बढ़ रहे अपराध, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी से बिहार की जनता त्रस्त है। उन्होंने 5 मार्च को पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में युवा चौपाल कार्यक्रम में लोगों से भाग लेने की अपील की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नीतेश यादव, जिला प्रवक्ता पिंटू यादव, महासचिव संयोग पराशर, राजद प्रखंड अध्यक्ष रमाकांत साहनी, हरिलाल राय, बिहारी साहनी, कृष्णा पासवान, राजकिशोर राय, मनोज यादव, राहुल कुमार, राजीव राय, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता, छात्र नेता संजय यादव, राजीव कुमार चौधरी, विकास यादव, गौतम कुमार चंद्रवंशी, मो. जसीम, धर्मेंद्र कुमार,...