बलिया, सितम्बर 19 -- बलिया। युवा चेतना की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्षय में चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को शंकरपुर बाजार में गरीब और जरुरतमंद सैकड़ों लोगों में युवा के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने चप्पल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि हमे अपने प्रधानमंत्री पर अभिमान है कि देश की आजादी के 78 सालों के उपरांत जितना कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए किया वह कभी किसी ने नहीं किया। कहा कि विपक्ष आधारविहीन बातों में फंसा हुआ है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास हेतु संकल्पित हैं। इस मौके पर मोहन सिंह, बैजू राय,निखिल पांडेय, शिवपाल यादव, आशीष चौबे, रवि बिंद, किशन राय, चमचम तिवारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...