बलिया, जून 1 -- बलिया, संवाददाता। शहर से सटे मालदेपुर मोड़ पर रविवार को युवा चेतना की ओर से पंखा का वितरण किया गया। भीषण गर्मी के बीच हुई इस पहल की लोगों ने सराहना किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की गरीबी मिटाने के लिए हम लोग सतत प्रयत्नशील हैं। उन्होंने कहा की गरीबी उन्मूलन के लिए साक्षर ही नहीं बल्कि शिक्षित होना आवश्यक है। कहा कि हमारी प्राथमिकता गांव, गरीब, किसान,मजदूर और नौजवान है। गरीबी से निकले नेताओं ने गरीबों को मिटाने के लिए कुचक्र रचा। कहा कि देश कभी भी परिवारवादी समाजवादियों को माफ नहीं करेगा। हम पूरे साल समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने के लिए संघर्ष करते रहते हैं। बोले देश को विश्व के मानचित्र पर पुन: स्थापित करने की जिम्मेदारी युवाओं की है और इसके लिए हमे...