जहानाबाद, अक्टूबर 9 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता विधानसभा आम निर्वाचन हेतु 6 अक्टूबर को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रेस नोट के जारी करने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। जिला प्रशासन पूरी तत्परता के साथ जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, जिससे कि स्वच्छ, शांतिपूर्ण, भय मुक्त चुनाव को संपन्न कराया जा सके। इसी कड़ी में गुरुवार को सैंकड़ों की संख्या में विद्यालय के युवा खिलाड़ी गांधी मैदान एवं खेल भवन में विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे। जिनमें अंडर-19 के बालक बालिकाएं भी प्रतिभागिता कर रहे हैं। उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति के द्वारा इन युवा खिलाड़ियों को मतदाता शपथ दिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...