कोटद्वार, नवम्बर 25 -- मंगलवार को युवा कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के प्रदेश चुनाव अधिकारी एडवोकेट प्रकाश कुमार ने युवा कांग्रेस सदस्यता पर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रदेश युवा कांग्रेस ने उत्तराखंड के सभी युवाओं को नेता बनने का अवसर दिया है। बताया कि उत्तराखंड प्रदेश में युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान दिनांक 20 नवंबर 2025 से प्रारंभ हो चुका है जो 19 दिसंबर 2025 को सांय 5:00 बजे तक चलेगा। इसमें प्रदेश के सभी युवा साथी जो 18 से 35 वर्ष के उम्र के बीच के हैं ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ सकते हैं और उत्तराखण्ड युवा कांग्रेस को मजबूत कर युवाओं की आवाज युवा कांग्रेस के माध्यम से उठा सकते हैं । बताया कि सदस्य बनने के लिये एंड्राइड मोबाइल से विद आइ वाइ सी एप्लीकेशन इंस्टाल कर र...