बुलंदशहर, जुलाई 29 -- युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला ने बुलंदशहर युवा कांग्रेस की जिला कमेटी की घोषणा की है। इसमें 17 जिला उपाध्यक्ष , 19 महासचिव, 20 सचिव, 7 विधानसभा अध्यक्ष, 16 ब्लॉक अध्यक्ष की घोषणा की गई है। बुलंदशहर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इसराइल गहलोत ने बताया युवा कांग्रेस प्रदेश कमेटी ने जिला कमेटी की सूची जारी की है। इसराइल गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी से प्रेरणा लेते हुए युवा कांग्रेस से जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द सभी पदाधिकारियों को उनके प्रभार क्षेत्र बांटे जाएंगे और युवा कांग्रेस बहुत मजबूती से जिले में काम करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...