काशीपुर, नवम्बर 25 -- काशीपुर। युवा कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के प्रदेश चुनाव अधिकारी अधिवक्ता प्रकाश कुमार ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि उत्तराखंड के सभी युवाओं को नेता बनने का अवसर युवा कांग्रेस ने दिया है। बताया कि उत्तराखंड प्रदेश में युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान 20 नवंबर 2025 से शुरू हो चुका है जो 19 दिसंबर 2025 को शाम पांच बजे तक चलेगा। इसमें प्रदेश के सभी युवा जो 18 से 35 वर्ष के उम्र के बीच के हैं ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ सकते हैं और उत्तराखंड युवा कांग्रेस को मजबूत कर युवाओं की आवाज युवा कांग्रेस के माध्यम से उठा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...