गिरडीह, मई 27 -- डुमरी, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय को-आर्डिनेटर सह कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के झारखंड प्रभारी जीनल एन गाला, अजय जैन गंगवाल एवं स्नेहलता जैन का अनुमंडल कार्यालय परिसर में रविवार देर शाम युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जैन उच्च विद्यालय के शिक्षकों ने बुके देकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। श्रीमती गाला रांची से श्री सम्मेद शिखरजी मधुबन की पावन धरा पर होनेवाले त्रिदिवसीय अवतरण महोत्सव में शामिल होने जा रही थी। इस दौरान उन्होंने स्थानीय कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा व युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक स्थिति पर चर्चा की। वहीं जैन हाई स्कूल के शिक्षकों ने विद्यालय से संबंधित मांग पत्र सौंपा। इस दौरान युवा कांग्रेस के गुड्डू मलिक, इमरान अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष कपिल ठाकुर, दीपक जैन, अधिवक्ता अशोक ज...