मुरादाबाद, जुलाई 13 -- अल्फाज अपने फाउंडेशन द्वारा रविवार को एमआईटी कॉलेज के सभागार में युवा साहित्यिक कार्यक्रम नवांकुर आयोजित किया, जिसमें मुरादाबाद समेत आसपास के शहरों से कलाकारों ने हिस्सा लिया। अतिथि के रूप में डॉ. विशेष गुप्ता, बाबा संजीव आकांक्षी, धवल दीक्षित, गीतांजलि पांडेय, रमेश आर्य, रवि यदुवंशी आदि शामिल हुए। शायर जिया जमीर ने गजल और शेर से वाहवाही लूट ली। वहीं मयंक शर्मा ने युवा लेखन को दिशा देने वाली बातें साझा कीं। वार्तिक श्रीवास्तव, चेतन विश्नोई, अरविंद गौतम, सकलैन हैदर, साहिल गुल, आदि ने भी रचनाओं ने समां बांध दिया। संचालन आकृति सिन्हा ने किया। इस दौरान अमर सक्सैना, अभिव्यक्ति सिन्हा, ऋषभ, अक्षय, सागर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...