वाराणसी, अगस्त 2 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी संगीत सभा की ओर से भक्ति संगीत संध्या का आयोजन शुक्रवार को नागरी प्रचारिणी सभा में किया गया। इसमें काशी के युवा कलाकारों ने अपनी गायन प्रतिभा का परिचय दिया। प्रस्तुतियों की शुरुआत भगीरथ जालान के गायन से हुई। दिव्या दुबे ने भजन गायन से इस क्रम को बढ़ाया। अंत में विशाल सागर मिश्र का गायन हुआ। इन कलाकारों के साथ संगतकार की भूमिका पं. ललित कुमार, हर्षित उपाध्याय, कृष्णराम पांडेय, अभिषेक मधुवर, सिद्धांत मिश्र और सुधीर कुमार गौतम ने निभाई। वरिष्ठ तबला वादक पं. पूरन महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशन जालान रहे। संचालन सौरभ चक्रवर्ती ने किया। इस अवसर पर पं. किशनराम डोहकर, पं. वीरेंद्र मिश्र, व्योमेश शुक्ला, देव नारायण, आशीष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...