वाराणसी, जुलाई 5 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। कला प्रकाश की ओर से शनिवार को आयोजित 'राग रंग युवा कलाकारों के नाम रहा। बनारस घराने के युवा कलाकार राहुल कुमार मिश्र ने पहले एकल तबला वादन किया। भेलूपुर स्थित होटल डायमंड में कार्यक्रम के दूसरे चरण में दिल्ली के दिव्यांश हर्षित और राग यमन ने क्रमश: संतूर और बांसुरी की जुगलबंदी पेश की। पद्मभूषण से अलंकृत पं. छन्नूलाल मिश्र के पौत्र राहुल कुमार मिश्र ने तीन ताल में पं. अनोखेलाल मिश्र की परंपरा से परिचित कराया। उठान, ठेका का विस्तार, रेला, परन, कायदा, टुकड़ा, बनारस बांट आदि प्रस्तुत कर श्रोताओं को आनंदित किया। सारंगी पर उनके साथ अनीश मिश्र ने सहयोग किया। दिल्ली से आए युवा कलाकार दिव्यांश हर्षित श्रीवास्तव तथा राग यमन ने संतूर एवं बांसुरी की जुगलबंदी प्रस्तुत की। दिव्यांश, पद्मश्री पं. भजन सोपोरी ...