पटना, अप्रैल 23 -- युवा एवं छात्र राजद की ओर से पहलगाम में हुई आतंकी घटना के खिलाफ बुधवार की शाम को कैंडल मार्च निकाला गया। प्रदेश राजद कार्यालय से युवा एवं छात्रों का प्रदर्शन निकला और आयकर गोलंबर के समीप पहुंचा। इसका नेतृत्व युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव एवं महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी शिवेंद्र कुमार तांती ने किया। मौके पर राजद के विधान पार्षद डॉ. सुनील कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन, विधायक मो. कामरान, प्रदेश महासचिव नंदू यादव, ई. अशोक यादव, मदन शर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनवर आलम, छात्र प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गगन यादव सहित अन्य नेता प्रदर्शन में शामिल हुए। सभी ने इस आतंकी वारदात में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग केंद्र सरकार से की गयी। वहीं, पार्टी नेताओं ने कहा कि पहलगाम की घटना में पीड़ित...