जौनपुर, फरवरी 18 -- जौनपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा बैठक की। बैंकवार लोन स्वीकृति की समीक्षा करते हुए सभी बैंकों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक लोन स्वीकृत किया जाए। इसके संबंध में उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने ब्रांचवार सीडी रेशियों की रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से समीक्षा की जा रही है। बैठक में सीडीओ साईं तेजा सीलम, उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार, एलडीएम शंकर सामंत आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...