प्रयागराज, अप्रैल 19 -- प्रयागराज, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन सभागार कक्ष में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा की गई। बैठक में विभिन्न बैंक शाखाओं के जिला समन्वयक उपस्थित रहे। समीक्षा में पाया गया कि बैंकों को जो लक्ष्य दिया गए हैं उसके सापेक्ष बहुत कम ऋण फाइलें बैंकों को मिले हैं। इस पर सीडीओ ने नाराजगी जताई। बैंकर्स को निर्देशित किया कि पोर्टल पर अवशेष ऋण आवेदनों को 3 कार्य दिवस के अंदर स्वीकृत, वितरण कराना तय करें। अब तक बैंक आफ बड़ौदा को 377 के सापेक्ष में 21 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार बैंक आफ इंडिया को 31 के सापेक्ष छह, बड़ौदा उ.प्र. ग्रामीण बैंक को 218 के सापेक्ष 16, केनरा बैंक को 22 के सापेक्ष एक, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड को 86, इंडियन बैंक को 73 के सापेक्ष एक, पंजाब...