बलिया, अगस्त 19 -- बलिया। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार की शाम सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान की कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें दिल्ली से आए सीएम युवा समाधान टीम के हेड ट्रेनर रवि गुप्त एवं लखनऊ से आए रिजलन कोआर्डिनेटर अमन कुमार ने सीएम युवा से संबंधित युवाओं से संवाद किया। इस दौरान जिन युवाओं का ऋण स्वीकृत हो गया है, उनकी समस्या से संबंधित विषय और जिनके लोन नहीं हुआ उनके समस्या से संबंधित विषय पर विस्तार से चर्चा के साथ ही समाधान का प्रयास किया। कार्यशाला में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उपस्थित युवाओं को सीएम युवा से संबंधित टिप्स दिए और उन्हें भविष्य में युवा उद्यमी बनने की शुभकामनांए दी। संवाद में 100 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, सहायक प्रबंधक श चंद्र प्रकाश पटेल, सीएम युवा फेलो परमवीर याद...