नोएडा, जुलाई 17 -- नोएडा, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय युवा कौशल दिवस पर गुरुवार को भारत मंडपम में युवा उद्यमियों का शिखर सम्मेलन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इसमें जिले के विभिन्न स्कूलों ने सम्मेलन में प्रतिभाग किया। जिसमें मेड इन माइंड, बिल्ट इन भारत की थीम पर युवा उद्यमियों ने अभिनव स्टार्टअप्स प्रदर्शित किए। सम्मेलन की मुख्य अतिथि एवं वक्ता, दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंच से युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार स्टार्टअप और उद्यमशीलता को विकसित भारत 2047 के निर्माण की आधारशिला मानती है। युवा यदि नवाचार और आत्मनिर्भरता के साथ आगे बढ़ें, तो भारत वैश्विक नेतृत्व की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा सकता है। इसी के साथ आईआईटी मद्रास, आईआईटी दिल्ली, एमिटी विश्वविद्यालय और मारवाहा स्कूल के युवाओं ने अभिनव स्टार्टअप्स प्रदर्शित किए।

हिंद...