आगरा, दिसम्बर 6 -- जनपद स्तर पर एक दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन शनिवार को होगा। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया कि, युवा उत्सव के आयोजन में डिक्लेमेशन, कहानी लेखन, पेंटिग, लोक नृत्य (समूह), लोकगीत (समूह), कविता लेखन, इनोवेशन (साइंस मेला प्रदर्शिनी) विधा में शनिवार को प्रातः नौ बजे से द्रोपदी देवी जाजू बालिका इंटर कॉलेज निकट नदरई गेट में किया जाएगा। युवा उत्सव में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों की आयु की गणना एक सितम्बर 2025 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है। प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी की जन्म तिथि की गणना के लिए आधार कार्ड व हाईस्कूल का अंकपत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। प्रतिभागियों को प्रतिभाग करने के लिए माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...