पटना, नवम्बर 22 -- राष्ट्रीय युवा उत्थान मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष रामजतन कुशवाहा ने मुख्यमंत्री से मांग किया कि हमें युवा आयोग में हिस्सेदारी मिले। युवाओं के विकास और सशक्तिकरण के लिए युवा आयोग का गठन हुआ है। कहा कि युवा आयोग गठन को लेकर मोर्चा विगत दस वर्षों से बिहार में जागरूकता अभियान चलाया था। राज्य सरकार ने हमारी मांग को पूरा कर बिहार के युवाओं को एक सशक्त मंच देने का काम किया। इससे युवाओं को रोजगार, शिक्षा, कौशल विकास और सामाजिक उत्थान होगा। इसलिए अब आयोग में मोर्चा के सदस्यों को हिस्सेदारी दी जाए। वहीं उन्होंने नीतीश कुमार को दसवीं बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...