पूर्णिया, जुलाई 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया बिहार के बेरोजगार युवकों के बेहतर शिक्षा एवं रोजगार मुहैया कराने की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा युवा आयोग का गठन की घोषणा का जिला भाजपा के नेता अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने स्वागत किया है। मुख्यमंत्री की इस कदम से न केवल युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा बल्कि उन्हें सशक्त एवं सक्षम बनाने की दिशा में आयोग सफल होगा। दिलीप दीपक ने कहा है कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री ने युवा आयोग का गठन किया है। इसी प्रकार वैश्य समाज के लिए वैश्य आयोग का गठन भी किया जाना चाहिए, ताकि वैश्य समाज का भी कल्याण हो सके। उन्होंने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री बिहार के विकास के लिए हर लोगों का विशेष ध्यान रखा करते हैं। महिलाओं के आईटी में भी उनका यह निर्णय की बिहार निवासी महिलाओं को 35% आरक्षण का...