पटना, जुलाई 8 -- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संजय मयूख ने बिहार में युवा आयोग के गठन तथा प्रदेश की महिलाओं को सभी सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण के निर्णय के लिए सीएम नीतीश कुमार का अभिनंदन किया है। वहीं, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का आभार जताया है। उन्होंने मंगलवार को जारी बयान में उक्त फैसलों को नीतीश सरकार का एक और ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी कदम बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार युवा एवं मातृशक्ति के सशक्तीकरण के विजन के साथ लगातार काम कर रही है। अब युवाओं को निजी क्षेत्र में भी वाजिब हक़ मिल सकेगा। साथ ही, देश-दुनिया में पढ़ने-रहने वाले बिहार के युवाओं की रक्षा भी होगी। युवा आयोग उनके अधिकारों की रक्षा भी करेगा और अवसरों के लिए प्रयास भी करेगा।...