बेगुसराय, सितम्बर 28 -- तेघड़ा। पूर्व मध्य रेलवे, धनबाद मंडल में कार्यरत वरिष्ठ खंड अभियंता 42 वर्षीय अभिनव रंजन के असामयिक निधन से उनके गांव मधुरापुर बिचला टोला में शोक की लहर है। वह जगत प्रसाद सिंह के पुत्र थे। उनकी मौत कोलकाता के मणिपाल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गई। उनका अंतिम संस्कार मधुरापुर गंगा घाट पर किया गया। दिवंगत अभियंता के दो छोटे-छोटे पुत्र हैं। उनके निधन पर वार्ड पार्षद श्यामा देवी, भाजपा नेता कृष्णनंदन सिंह, भाकपा नेता मणिभूषण सिंह, सनातन सिंह, कुंदन सिंह, पूर्व विधायक ललन कुंवर आदि ने उनके पार्थिव शरीर पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...