सिमडेगा, जून 1 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के टकरमा पेरिस के पांच पास्टोरेट के टकरमा बोंगराम लचरागढ़ में शनिवार को जीईएल चर्च पेरिस स्तरीय 65 वां युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। मौके पर विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने अपने संबोधन में कहा कि युवा परिवार, समाज देश के भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि सभी कोई बेहतरीन भविष्य के लिए ईमानदारी से मेहनत करे बाईबल में लिखे गए वचनों को पढ़ें बनाए गए नियमों का तथा 10 आज्ञा का पालन करें। मौके पर उन्होंने युवाओं से नशापान से दूर रहने की भी अपील की। कार्यक्रम में पेरिस चेयरमैन जेपी गुड़िया, पादरी बीरसेन गुड़िया, अजित बुढ़, पादरी सुडालेन तोपनो, पादरी उसम डांग, पादरी ओबेद सोरेंग सहित काफी संख्या में मसीही धर्मावलंबी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...