गिरडीह, जनवरी 15 -- गावां, प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के अवसर पर बढ़ती ठंड को देखते हुए गुरुवार को गावां में झामुमो युवा प्रखंड अध्यक्ष शुभम भानु द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया गया। झामुमो युवा प्रखंड अध्यक्ष शुभम भानु ने बताया कि जिलाध्यक्ष संजय सिंह के निर्देश पर ही जरूरतमंद महिला-पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया गया है। जिलाध्यक्ष की सोच है कि बढ़ती ठंड से लोगों को राहत मिल सके तथा लोग सामान्य रुप से जीवन-यापन कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...