सहरसा, मई 10 -- सहरसा। युवा अधिवक्ता आशीष रंजन के असामयिक निधन से शोकाकुल अधिवक्ताओं ने शोक सभा में मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । चुनाव कमिटी की देखरेख में आयोजित शोक सभा की अध्यक्षता उपाध्यक्ष राजकमल गुप्ता ने की । वही दूसरी तरफ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल जी की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में न्यायिक पदाधिकारियों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। दिवंगत अधिवक्ता गौतमनगर के निवासी थे उनकी उम्र 40 वर्ष की थी । वे 2024 में अधिवक्ता पेशे में आए थे । शोक सभा का संचालन सचिव कृष्ण मुरारी प्रसाद ने किया । चुनाव कमिटी के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा सह संयोजक अवधेश कुमार सिंह एवं शक्ति नाथ मिश्र समेत सभी वरीय एवम् कनीय अधिवक्तागण शोक सभा में शामिल हुए । शोक सभा के बाद अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे।

हि...