अररिया, अक्टूबर 31 -- अररिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई अररिया की एक बैठक गुरुवार को स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के पूर्णिया विभाग प्रमुख प्रो. एम.पी. सिंह ने की। बैठक में आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि अन्य चुनावों की तरह इस बार भी जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए प्रो. एम.पी. सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक युवा का पुनीत कर्तव्य है कि वह आम मतदाताओं को उनके मत के महत्व के बारे में जागरूक करे और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को यह भी समझाना होगा कि वे ऐसे प्रत्याशी को अपना मत दें जो समाज और राज्य के विकास में सार्थक भूमिका निभा सके। उन्...