प्रयागराज, नवम्बर 8 -- प्रयागराज, संवाददता। सोशल मीडिया प्रेरक एवं मार्गदर्शक अभिनव द्विवेदी के निर्देशन में शनिवार को दीक्षारंभ 2025 का सफल आयोजन केपी कम्युनिटी भवन में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रोफेसर राकेश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का आत्मविश्वास और उत्साह देश के उज्जवल भविष्य की झलक प्रस्तुत करता है। वहीं अभिनव द्विवेदी ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे सामाजिक माध्यमों का उपयोग केवल मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि शिक्षा और प्रेरणा के साधन के रूप में करें। कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक वर्ग, एकदिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु विशेष वर्ग, तथा सिविल सेवा अभिरुचि वर्ग की सुविधा प्रदान की गई। डॉ.अतुल नारायण सिंह, प्रियांका मिश्रा,राजेश क...