नोएडा, सितम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा। बुजुर्गों के साथ ही युवाओं में भी हृदय रोग तेजी से बढ़ रहा है। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर फोर्टिस अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. शांतनु सिंहल ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में युवाओं में हार्ट अटैक के मामलों में लगभग 30 से 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और अब यह समस्या 18 से 30 वर्ष की उम्र के लोगों में भी आम होती जा रही है। बताया कि एक 26 वर्षीय मरीज को कुछ दिन पहले सीने में गंभीर दर्द के बाद अस्पताल लाया गया। जांच में पता चला कि मरीज की बाईं कोरोनरी आर्टरी में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज था। उन्होंने नियमित व्यायाम व संतुलित आहार की सलाह दी। साथ ही समय समय पर जांच कराने के लिए जागरूक किया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...